उत्तर प्रदेश, कासगंज-: रील बनाने के चक्कर में लोग स्टंट करते नजर आते हैं तो कभी मरने का नाटक करते हैं। अब एक ऐसा ही वीडियो कासगंज जिले के गंजडुंडवारा कस्बे से सामने आया है। जहां एक युवक अपने गले और पैरों में बेड़िया डाल कर रील बनाने के लिए बाजार में निकल पड़ा। यह युवक बहुत ही लाचार अंदाज में एक ठेले वाले से फल मांगता है। ठेले वाला भी सहजता से उसे फल उठा कर दे देता है। और इस मामले का वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह युवक जिसका नाम बशीर आलम बताया जा रहा है और कासगंज जिले के गढ़का गांव का रहने वाला है।
रिपोर्ट- जुम्मन कुरैशी, जिला संवाददाता, कासगंज।