Breaking News

चहनियां/चंदौली-: चहनियां बृजनन्दनी कान्वेंट विद्यालय में सम्बोधित करते कृष्णा नन्द पाण्डेय।

सनातन युवा जागरण के लिए संवाद स्थापित करना जरूरी-कृष्णा नन्द पाण्डेय।

उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: “धरोहर संरक्षण सेवा संगठन “ द्वारा सनातन विस्तार के उद्देश्य को लेकर अनवरत चल रहे “ संस्कृति संवाद यात्रा “ की बैठक का 30 वाँ पड़ाव का कार्यशाला बृजनन्दनी कान्वेंट स्कूल,चहनिया में आयोजित हुआ ।

मुख्य वक्ता संगठन के प्रमुख संयोजक कृष्णा नन्द पाण्डेय ने कहा संवाद के अभाव में ही विवाद जन्म लेती है । आज सनातन समाज में संवाद हीनता बहुत तेजी से बढ़ती जा रही है,जिसका लाभ विधर्मी उठा रहे है । सनातन समाज के लिए धर्मान्तरण एक बहुत बड़ी समस्या बन गयी है । जिसको संवाद के द्वारा ही रोका जा सकता है अन्यथा सनातन कमजोर होगा । सनातन कमजोर होगा तो भारत कमजोर होगा, क्योंकि सनातन है तभी संबिधान है । सनातन है तभी भारत है । सनातन संस्कृति ही राष्ट्र व संविधान दोनों को मजबूत करेगी । इसके लिए हर सनातनी को सनातन विस्तार योद्धा बनना होगा। ग्रामीण क्षेत्रों ,पहाड़ो, जंगलों सीमावर्ती क्षेत्रों व मुस्लिम मुहल्लों के आस पास से हिंदुओं के पलायन से जनसंख्या असंतुलन बहुत तेजी से हो रहा है । जनसंख्या असंतुलन और पलायन रोकने के लिए हमे सनातन शिक्षा पद्धति व संवाद स्थापित करना होगा।

कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से डॉ. अखिलेश अग्रहरी डॉ.चंद्र देव पटेल, ईश्वर पाण्डेय,बनवारी पाण्डेय,प्रिंस त्रिपाठी,शैलेन्द्र पाण्डेय,अवनीश पाण्डेय,अनिमेष, राजेश तिवारी लव यादव, कुश यादव,रुद्र पाण्डेय अंकित तिवारी,सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे । कार्यक्रम का आयोजन पवन पाण्डेय, संचालन गौरव मिश्र और अध्यक्षता डॉ अखिलेश अग्रहरी ने किया । अंत मे कार्यक्रम का समापन सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ से हुआ।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!