Breaking News

बदायूँ/सहसवान – एसडीएम ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, मतदाता सूची सुधार और जागरूकता पर दिया जोर।

 

उत्तरप्रदेश बदायूँ/सहसवान – भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई बैठक में विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान पर चर्चा करते हुए इसकी सफलता हेतु सभी से सहयोग मांगा गया। मंगलवार को एसडीएम प्रेमपाल सिंह की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की बैठक में एसडीएम प्रेमपाल सिंह व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने विधानसभा में बूथों पर मतदाता सूची पुनरीक्षण व जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है ऐसे मतदाताओ का मत बनवाने हेतू प्रेरित किया जाए जोकि लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बन सकें।एसडीएम ने सभी राजनैतिक दलों से आग्रह किया कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने स्तर पर भी अभियान चलाएं उन्होंने जोर देकर कहा, कि राजनैतिक दल हर बूथ पर एक बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) नियुक्त करें ताकि मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को दूर किया जा सके उन्होंने बताया कि बूथ स्तर अधिकारियों (बीएलओ) के नाम और मोबाइल नंबर मतदान केंद्रो प्रदर्शित किए जाएंगे ताकि मतदाताओं को किसी भी जानकारी की जरूरत होने पर आसानी से संपर्क किया जा सके।

बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में बीजेपी के ज़िला सयोंजक देवेंद्र प्रजापति,सपा की ओर से देवेंद्र सिंह यादव, बसपा विधानसभा अध्यक्ष अनोखेलाल,एआईएमएम जिलाध्यक्ष शरीफउद्दीन,वीजेपी नेता मनीष माहेश्वरी, अनुराग दीक्षित सहित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

डेस्क- आसिम अली (राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे)

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!