Breaking News

सैयदराजा/चंदौली-: श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष सूर्य प्रकाश व महामंत्री बने मानवेंद्र।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: सोमवार को नगर के वार्ड नं चार दीनदयालनगर निजी आवास पर श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का जिला इकाई व नगर इकाई का गठन चुनाव अधिकारी बने राकेश शर्मा के नेतृत्व मे किया गया ,जिसमें सभी सदस्यों के सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष सुर्य प्रकाश सिंह को चुना गया वही महामंत्री के रूप में मानवेंद्र जायसवाल को बनाया गया और वहीं सैयदराजा नगर के अध्यक्ष संतोष जायसवाल वही महामंत्री सुशील शर्मा को चुना गया प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य करूणापति तिवारी ने सभी निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं व बधाई दी और संगठन को मजबूती के रूप में कार्य के लिए अवगत कराया

इस बाबत पर जिला अध्यक्ष सुर्य प्रकाश सिंह ने कहा कि आज जो मुझे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का दायित्व मुझे जो सौंपा गया है उसको मैं पूरे ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक उसको निभाऊंगा मैं अपने संगठन के सदस्यों के प्रति हमेशा तत्पर तैयार रहूंगा संगठन के लोगों को हमेशा जोड़ने का प्रयास करूंगा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन एक परिवार की तरह है !इस दौरान घूरेलाल कन्नौजिया,अमीय पांडे,अजीत गुप्ता,मनीष मौर्य, सूरज शर्मा,पप्पू गुप्ता आदि लोग रहे।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!