वैष्णव रामशाला हनुमान मंदिर रामगढ़ का होगा सुन्दरीकरण -अनिल राजभर।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: क्षेत्र के रामगढ़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर वैष्णव रामशाला में उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर शनिवार को पहुँचकर बिधि विधान पूर्वक हवन और दर्शन पूजन किया । वही क्षेत्र के संभ्रांत लोगों के साथ होली मिलन मे उपस्थित रहें । ट्रस्ट के पदाधिकारियो से बात कर हनुमान मंदिर के चौमुखी विकास के लिए आश्वासन दिये। तत्पश्चात बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ मे पहुँच कर माथा टेका।
कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने दर्शन पूजन के बाद होली मिलन के दौरान कहा कि वैष्णव रामशाला प्राचीन हनुमान मंदिर के प्राचीनता के बारे मे ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णगोपाल पाण्डेय,धनञ्जय सिंह और नागेंद्र सिंह से जानकारी लिए तथा आश्वासन दिये कि मंदिर का सुन्दरीकरण और मंदिर का चौमुखी विकास के लिए शासन स्तर पर प्रयास करूँगा,जिससे मंदिर की प्राचीनता बनी रहें । हनुमान जी के प्राचीन व भब्य स्वरूप का विधि बिधान पूर्वक दर्शन पूजन से मन प्रफुल्ल हो गया, इन्ही के प्रेरणा सब कुछ आसान होगा।
इस दौरान मुख्य रूप से धनञ्जय सिंह, रमेश चन्द्र पाण्डेय, राधेश्याम पाण्डेय,रासविहारी पाण्डेय, श्यामलाल सिंह,विजय कुमार पाण्डेय मुन्ना भैया, रमेश फ़ौजी, अजय सिंह,ऋषिकेश यादव,संतोष मिश्रा, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, मुलायम यादव, मुकेश साहनी, अशोक कुशवाहा इत्यादि लोग मौजूद रहें।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।