Breaking News

चन्दौली/डीडीयू नगर-: मीनारा मस्जिद कसाब महाल में तरावीह हुई मुकम्मल, मांगी अमन की दुआ।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू नगर-: तरावीह नमाज रमजान में ही होती है, रमजान का चांद नजर आने के बाद नमाज ईशा रात से ही इसकी शुरूआत हो जाती है और ईद से पहले आखिरी रमजान तक पढ़ी जाती है। लेकिन नगर के सभी मस्जिदो में अपने अपने सुविधा के अनुसार तरावीह की नमाज का दिन रखा जाता हैं। नगर के कसाब महाल स्थित मीनारा मस्जिद में चॉद के 15वॉ दिन रमजान के 14वॉ दिन तरावीह की नमाज रखा गया था। जोकि शनिवार की रात्रि में बाद नमाज ईशा हाफिज अल्तमश साहब ने मुक्कमल कराये। अंत में देश में अमन-चैन के लिए लोगों ने एक साथ हाथ उठाकर अल्लाह से दुआ मांगी तत्पश्चात तबरुख वितरण किया गया। इस अवसर पर मीनारा मस्जिद के मुअज्जिन जनाब हाफीज मुमताज साहब, मोहम्मद नसीम खान, सैफी, सैफ आलम, इरफान रजा, सुऐब आलम, राजा, सरफराज, अमन, आरिफ, अफजल, आरिफ, नाफे, आसिफ भाई, बादशाह चचा एवं मस्जिद कमेटी के साथ-साथ मुहल्ले के आवाम मौजूद रहें।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/डीडीयू नगर-: पीडब्ल्यूडी की जमीन से कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन पर भी होगी एफ आई आर- संतोष कुमार पाठक।

समाज के कार्य के लिए समाज का गठन- संतोष कुमार पाठक एडवोकेट। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/डीडीयू …

error: Content is protected !!