समरसता व प्रेम का आधार है होली -सुशील सिंह।
उत्तर प्रदेश, चहनियां/चंदौली-: ग्राम सभा नैढ़ी मे भाजपा बलुआ मण्डल कि तरफ सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान सभी ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की बधाई दी । जिसमे बलुआ मण्डल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे । होली मिलन में गीत संगीत का भी आयोजन हुआ । कार्यक्रम आयोजक पूर्व प्रधान सत्येंद्र सिंह बब्बू और रवि प्रकाश गुप्ता ने मुख्य अतिथि,अन्य अतिथियों को अंगवस्त्रम और माल्यार्पण करके स्वागत किया ।
इस मौके पर विधायक सुशील सिंह ने कहा कि जिस प्रकार होली का त्यौहार रंगो के मिलन व प्रेम का संदेश देता है।हमें आपस में मिलकर रंगों का त्योहार भेदभाव को हटाकर सबके साथ मिलकर मनाना चाहिए। होली आपसी समरसता का प्रतीक है । होली के त्यौहार में सभी को आपस में मिलकर जुल कर रहने की जरूरत है।सबको रंगो के हिसाब से समरसता बढ़ाने से होली त्यौहार का प्रेम को बढ़ाने का काम करता है।यह त्यौहार आपसी सद्भाव व प्रेम का माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी मे सबका साथ सबका विकास होता है ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अरुण जायसवाल,अंबरीश सिंह भोला, आशीष सिंह रघुवंशी,अंसार प्रधान,रवि गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष संकठा राजभर, बलुआ मण्डल अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, गोपाल राजभर,दुर्गेश पाण्डेय, बब्बू सिंह बीरेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।