Breaking News

चन्दौली/मुगलसराय-: आरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल की बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुये उचक्के।

जीआरपी में नहीं हुआ रिपोर्ट दर्ज तो कराया ऑनलाइन एफआईआर।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: स्थानीय डीडीयू जंक्शन आरपीएफ पोस्ट पर तैनात एक कांस्टेबल की बाइक उचक्कों ने सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्सल कार्यालय के सामने बने बाइक स्टैंड से उड़ा दी और फरार हो गए। बाइक चोरी के दौरान चोर सीसी कैमरे में कैद हो गये। इसकी जानकारी होने पर भुक्तभोगी ने लिखित सूचना डीडीयू जंक्शन जीआरपी को दी है।

जानकारी के मुताबिक स्थानीय आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल कोमल सिंह अपनी बाइक आरजे 34 एसएम 7750को सर्कुलेटिंग एरिया स्थित पार्सल कार्यालय के सामने बने पार्किंग में खड़ा करके 12 मार्च की सायं 4 से 12 बजे रात्रि तक की सील ड्यूटी ओर चला गया था। इसी बीच जब वह चाय पीने के लिए वापस बाहर गए तो देखा उनकी बाइक गायब थी। उसने काफी तलाश किया लेकिन बाइक का कहीं अता पता नहीं चला। उन्होंने इसकी सूचना अपने अधिकारी अजय कुमार राय के साथ 112 नम्बर डायल पुलिस और जीआरपी को दी। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये तो सायंकाल 17.02 बजे दो युवक का बाइक लेकर जाते हुये स्पष्ट दिखाई पड़े। भुक्तभोगी ने तत्काल इसकी लिखित तहरीर जीआरपी में दी लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर ऑनलाइन एफआईआर दर्ज करा दिया। इस बाबत जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है।

रिपोर्ट- घूरेलाल कन्नौजिया चन्दौली।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/चहनियां-: चहनियां में हरी दिखाकर रवाना करते संगठन मंत्री आदित्य रघुवंशी।

बेसिक शिक्षा विभाग के बच्चे राज्य स्तरीय खेल के लिए रवाना। उत्तर प्रदेश, चन्दौली/चहनियां-: बेसिक …

error: Content is protected !!