Breaking News

बदायूं:- 30 अक्टूबर तक करें निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रणव कुमार पाठक ने बताया कि जनपद के अन्य पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियों को एक वर्षीय ओ लेवल एवं तीन माह का सी०सी०सी० कम्प्यूटर का निःशुल्क कोर्स करने के इच्छुक हों तथा निम्नांकित योग्यता/शर्ते पूर्ण करते हों वे कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष सं0-118 विकास भवन, बदायूँ में सम्पर्क करके विभाग की वेवसाईट वेकवर्डवेलफेयर डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन एवं ओवीसीकम्प्यूटरट्रेनिंग डॉट यूपीएसडीसी डॉट जीओवी डॉट इन पर द्वितीय चरण के प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारिणी के अनुसार दिनांक 10 अक्टूबर 2024 से दिनांक 30 अक्टूबर 2024 तक अपना ऑनलाइन आवेदन भरकर व अभिलेखों को अपलोड करके उसका प्रिन्ट आउट प्राप्त करके आय एवं जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एवं हाईस्कूल तथा इण्टर की मार्कशीट की छायाप्रति लगाकर आवेदन पत्र दो प्रतियों में दिनांक 30 अक्टूबर 2024 को सायं 5ः00 बजे तक कार्यालय जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के कक्ष सं0-118 विकास भवन, बदायूँ में जमा करा दें।

इस योजना के अन्तर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र दोनों में समान रूप से आय सीमा अधिकतम रूपए 100000.00 वार्षिक होनी चाहिए, ओ लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम् शैक्षिक अर्हता आवश्यक है। आवेदक की उम्र 35 वर्ष से अधिक न हो, आवेदक बेरोजगार हो तथा किसी शिक्षण संस्था से छात्रवृत्ति न लेता हो, आवेदक पिछड़ा वर्ग से सम्बन्धित हो।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!