हार्ट अटैक से मौत की जताई जा रही आशंका।
उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिल्सी-: बिल्सी कस्बे के एक निजी कॉलेज में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। कस्बे के निवासी सुरेश अपने दोस्तों के साथ डांस कर रहा था। सुरेश शादी कार्यक्रमों में स्टेज बनाने का भी काम करता है। दोस्तों के साथ डांस करते समय वह अचानक नीचे जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया। इस दौरान उसके साथी घबरा गए और सुरेश को आनन-फानन में सरकारी अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से आशंका जताई जा रही है बाकी स्थिति पीएम रिपोर्ट में साफ होगी।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।