उत्तर प्रदेश, बदायूं/ बिल्सी। नगर में बंदरों के आतंक से परेशान होकर नगरवासियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बंदरो से निजात दिलाने की मांग की है। बंदरो के आतंक से सर्वाधिक स्कूली बच्चे व गृहणी महिलाएं परेशान हैं। बंदरो के खौफ ने लोगों का घर से बाहर निकालना मु्श्किल कर दिया है। बंदर आए दिन स्कूल पढ़ने वाले बच्चों एवं ग्रहणी महिलाओं पर हमला करते हुए काटकर घायल कर देते है। बंदरो के आतंक से परेशान होकर नगरवासियों ने एसडीएम रिपुदमन सिंह को ज्ञापन सौंपा दिया है। ज्ञापन में नगरवासियों ने अवगत कराया है कि नगर के मोहल्ला नंबर 2, सिटी हार्ट मैन स्कूल मार्ग, बरी के पेड़ के निकट, शिव शक्ति मंदिर एवं वार्ष्णेय धर्मशाला मार्ग, कटरा बाजार, पालिका बाजार, थाना रोड पर पूरे दिन बंदर झुंड बनाकर इकट्ठा रहते है और किसी न किसी को काटकर घायल कर देते है। स्कूल जाने वाले स्कूली बच्चों और भी हमला कर देते है। बंदरो के आतंक के चलते निकलने में काफी परेशानी होती है। मोहल्ला नम्बर 2 में चार मंदिर हैं जहां पूजा करने के लिए महिलाएं जाती है बन्दरों के आतंक के चलते महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
खूंखार बंदरो के हमले से विगत दिनों नगर के वार्ड नंबर 12 में एक महिला बंदरो के कारण छत से गिरकर मृत्यु भी हो चुकी है। नगरवासियों में अप्रिय घटना घटित होने का भय बना हुआ है। नगरवासियों ने एसडीएम को दिए ज्ञापन में बंदरों से शीघ्र निजात दिलाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में समीर राठी, यतेंद्र माहेश्वरी, कृष्ण कुमार, अनुज शर्मा, गिरिराज किशोर आदि के हस्ताक्षर है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।