Breaking News

बदायूं/बिल्सी-: डीएम ने किया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी का औचक निरीक्षण, जिलाधिकारी ने सीएचसी के निरीक्षण में दिए सुधार के निर्देश, भोजन मैन्यू अनुसार न होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की अप्रसन्नता।

एमओआईसी को दिए प्रत्येक दिन भोजन की जांच करने का निर्देश

जिलाधिकारी ने मरीजों व तीमारदारों से वार्ताकर लिया दी जा रही सेवाओं का फीडबैक

उत्तर प्रदेश, बदायूं/बिल्सी-: जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ओपीडी, आईपीडी कक्ष, महिला वार्ड, एनबीएसयू कक्ष, लैब, दवा वितरण कक्ष, कोल्ड वार्ड व सभागार कक्ष आदि विभिन्न कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा साफ सफाई व्यवस्था दवा वितरण व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने वहां डॉक्टर व स्टाफ की उपस्थिति भी जांची।

जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्सी का निरीक्षण के दौरान पाया कि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत प्रसूताओं को मिलने वाला भोजन मैन्यू के अनुरूप नहीं था। सोमवार दोपहर मे मैन्यू मे रोटी, मौसमी सब्जी, दाल, चावल, दही/सलाद है जबकि थाली में दाल एवं रोटी ही पायी गयी। जिस पर जिलाधिकारी ने अपनी अप्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि सम्बन्धित स्वयं सहायता समूह कैन्टीन का सोमवार का भुगतान मैन्यू के अनुसार नहीं किया जाये।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रतिदिन मैन्यू के अनुसार खाने की जांच अवश्य की जाये। उन्होंनेे निर्देशित किया कि चिकित्सा अधीक्षक प्रसूताओं को मिलने वाले भोजन एवं जननी सुरक्षा योजना के संबंध मे सामु0स्वा0केन्द्रों पर मुख्य स्थानों पर वॉल पेन्टिग कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने मरीजों व तीमारदारों से वार्ताकर दी जा रही सेवाओं के संबंध में फीडबैक भी प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में आमजन को जागरूक करने के लिए भी कहा ताकि अधिक से अधिक लोग सरकारी सेवाओं का लाभ ले सके। उन्होंने महिला वार्ड के निरीक्षण के दौरान गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के बाद जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन धनराशि समय से उपलब्ध कराने के लिए कहा।

जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, साफ सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था आदि विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पाया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 30 बेड की आईपीडी है तथा ऑक्युपेंसी रेट 70 प्रतिशत है। उन्होंनेे निर्देशित किया कि साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हो व शौचालय साफ-सुथरे होने चाहिए।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामेश्वर मिश्रा, एमओआईसी डॉ अरविंद वर्मा सहित अन्य चिकित्सक व स्टाफ आदि मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!