Breaking News

बदायूँ/बिसौली-:श्री जनता रामलीला में प्रभु श्री राम लक्ष्मण की भव्य आरती की गई।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-:  नगर की धरोहर को संजोए हुए श्री जनता रामलीला में प्रभु श्री राम लक्ष्मण की भव्य आरती की गई। स्थानीय कलाकारों द्वारा रामलीला के मंचन में भगवान श्री राम ने लंका पर चढ़ाई कर दी भगवान श्री राम ने शांति के लिए सर्वप्रथम अंगद को अपना दूत बनाकर रावण को समझाने भेजा। वीर अंगद रावण के दरबार में शांति दूत बनकर पहुचे। अंगद ने कहा प्रभु श्री राम युद्ध नहीं चाहते। इसलिए आप माता जानकी को आदर सहित प्रभु श्री राम के पास पहुंचा दें। वह बहुत दयालु है वह आपको क्षमा कर देंगें। अंत में अंगद अपना पैर जमीन पर जमा देते हैं और एक शर्त रखते हैं की कोई मेरे पैर को तिल भर भी हिला सका तो प्रभु श्री राम अपनी पराजय स्वीकार कर अयोध्या वापस चले जायेंगे। रावण के सभी योद्धाओ ने बल लगाया पर कोई पैर हिला ना सका फिर रावण स्वयं पैर उठाने आया परंतु अंगद ने रावण को लज्जित कर दिया और कहा कि सेवक के चरण क्यों पकड़ता है पकड़ने हैं तो जाकर प्रभु श्री राम के चरण पकड़ वह बहुत दयालु हैं वह तुझे क्षमा कर देंगें और रामा दल में वापस आकर सारा वृत्तांत बताया अंत में युद्ध प्रारंभ हुआ जिसमें प्रभु श्री राम ने लक्ष्मण को मेघनाथ से युद्ध के लिए भेजा दोनों वीरों का भीषण युद्ध हुआ मेघनाथ ने लक्ष्मण जी पर वीर घातनी शक्ति का प्रयोग किया लक्ष्मण जी मूर्छित होकर गिर पड़ते हैं हनुमान जी लक्ष्मण जी को लेकर प्रभु श्री राम के शिविर में पहुंचते हैं प्रभु श्री राम लक्ष्मण जी को अचेत अवस्था में देखकर विलाप करने लगे प्रभु को विभीषण जी धीरज बधाते हुए कहते हैं और एक मार्ग बतलाते हैं कि लंका के सुषेण वैध आकर कोई उपाय बता सकते हैं परंतु लंका से सुषेण वैध को लाना बहुत कठिन है पर हनुमान जी सुषेण वैध को लंका से शय्या सहित ले आते हैं वैध जी आकर एक उपाय बताते हैं कि यदि सूर्योदय से पूर्व हिमालय से संजीवनी बूटी आ सके तो लक्ष्मण जी के प्राण बच सकते हैं हनुमान जी पवन वेग से हिमालय जाकर संजीवनी बूटी पर्वत सहित ले आए वैध जी ने संजीवनी बूटी के पत्तों से औषधि बनाकर लक्ष्मण जी पिला देते हैं और लक्ष्मण जी की मूर्छा जागृत होती है इस करुणा रस से भरे दृश्य को देखकर दर्शकों की आंखें भर आयी पूरा पंडाल गमगीन हो गया इसके पश्चात अखण्ड प्रचण्ड ज्योति क्लब के द्वारा बहार से आये हुए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण का महारास प्रस्तुत किया। श्री जनता रामलीला कमेटी द्वारा प्रतिदिन पांच लकी ड्रा द्वारा श्री रामचरित मानस भेट की जाती है। इस मौके पर पुष्पेंद्र नाथ गर्ग, श्री कृष्ण गुप्ता, अमरदीप गर्ग, राम प्रकाश गुप्ता राम, अनुज कुमार शर्मा, गौरी शंकर कथुरिया, तेजपाल गुप्ता, अरुण कुमार गुप्ता लव, डॉ ज्ञानेश वार्ष्णेय, विकास वार्ष्णेय, शुभ वार्ष्णेय, यश रस्तोगी, संदीप रस्तोगी, अरविंद वार्ष्णेय, दर्शित वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-:आईएम खान।

 

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!