उत्तर प्रदेश, बदायूँ/बिसौली-: कोतवाली क्षेत्र के यदु शुगर मिल के पास तेज रफ्तार बस अन्यत्रित होकर खाई में पलट गयी बस पलटने से बस सवार लगभग एक दर्जन के करीब यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।बस में महिला पुरूष सहित लगभग 45 यात्री सवार थेमामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बदायूं के इस्लामनगर से बस में सवार होकर बिसौली में स्थित मदरसे में आयोजित जलसे मे सम्मलित होने जा रहे थे सभी।पुल बन्द होने के कारण कच्चे रास्ते से जा रहे थे सभी तभी हुआ हादसा। प्रशासन ने पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण पुल पर आवागमन पूर्णतः बंद कर दिया है।
बाइट- बस में सवार यात्री।
डैस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।