Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: संविलियन विद्यालय में बच्चों ने केक काटकर मनाया, मीना दिवस।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: संविलियन विद्यालय बंजरिया में बच्चों ने केक काटकर मीना दिवस धूमधाम से मनाया। और मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया। बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत, देश भक्ति गीत, बालिका शिक्षा तथा मिशन शक्ति पर प्रस्तुति तथा भजन आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर शमां बांध दिया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने वैज लगाकर व बुके भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि एआरपी आसफपुर नीलम वार्ष्णेय ने बालिकाओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा मुझे प्रसन्नता हो रही है कि बालिकाओं की संख्या छात्रों से ज्यादा है। आप सबको उच्च शिक्षा प्राप्त कर अपना लक्ष्य प्राप्त करना है। शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने मीना दिवस, बालिका शिक्षा, मिशन शक्ति आदि शैक्षिक कार्यक्रमों पर चर्चा की। बच्चों ने उत्साहपूर्वक केक काटकर मीना दिवस मनाया तथा टॉफी, केक बिस्कुट वितरित किये। अन्त में प्रधानाध्यापक पूनमलता सक्सैना ने सभी आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त कर स्मृति चिन्ह भेंट किये।कार्यक्रम में रचना, सरस्वती, सरोज, नेहा शर्मा, अबधेश, जलधारा, रूपवती, खिल्लो, गुड्डो देवी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं तथा अभिभावक मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!