Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: मदरसा फैजाने रजाये मुस्तफा में हाफिज नईम अहमद बल्द शकील अहमद मलिक के हिफ्जे कुरआन मुकम्मल होने पर फातिहा ख्वानी का एहतमाम किया गया।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: मदरसा फैजाने रजाये मुस्तफा में हाफिज नईम अहमद बल्द शकील अहमद मलिक के हिफ्जे कुरआन मुकम्मल होने पर फातिहा ख्वानी का एहतमाम किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को दुनिया की तालीम के साथ-साथ कुरआन की तालीम दिलाने के लिए प्रेरित किया गया।


गुरुवार को आयोजित जलसे की शुरुआत मदरसे के प्रिंसिपल मो. इफ्तेखार अशरफी ने तिलावते कलाम पाक से की, नात शरीफ का नजराना कारी मो. तौफीक रजा ने पेश किया। मदरसे के प्रिंसिपल मो. इफ्तेखार अशरफी ने कहा आप अपने बच्चों को डॉक्टर, इंजीनियर एवं साइंटिस्ट चाहे जो बनाएं, लेकिन उन्हें दीन की तालीम जरूर दिलाए ताकि वह पैगंबरे इस्लाम के द्वारा दी गई शिक्षा के तहत अपने काम को अंजाम दे सकें। आखिर में मदरसे के सदर इरशाद खान ने सभी का शुक्रिया अदा किया। इस अवसर पर मदररिस कारी मोहम्मद तोफीक रज़ा, हाफिज़ कमरुजज़मा, हाफिज़ मज़हर खान, हाफिज़ ज़ियाउल हसन, हाफिज मोनिस, हाफिज जीशान, हाफिज अब्दुल करीम, मास्टर अफसर, सदर इरशाद खान, शफी मो., शबबीर हुसैन, आरिफ हुसैन, मो. इसहाक, मो. मुबीन, अमीर अहमद, हाजी हबीब खाॅ, हाजी अब्दुल जलील, हाजी रफीक खां, नन्हे मियां सेफी, मशहूद खाॅ, सैय्यद चमन अली, यासीन वेग, मो. हुसैन, अब्दुल समद, मुशर्रफ हुसैन, अजहर, मो. फैज आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-: आईएम ख़ान

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!