(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली। श्री देवराहा बाबा पब्लिक स्कूल में कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के छात्रों के मध्य इंटर हाउस (अंतसर्दन) बॉलीवाल प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमे प्रहलाद हाउस ने गंगा हाउस को हराकर विजय प्राप्त की। पुनः कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्रों के मध्य खो – खो प्रतियोगिता हुई। जिसमें यमुना हाउस की टीम को हराकर गंगा हाउस ने बाजी मारी। तत्पश्चात कक्षा 6 से कक्षा 8 के छात्राओं के मध्य खो – खो प्रतियोगिता करायी गयी। जिसमें यमुना हाउस टीम को हराकर पुनः प्रहलाद हाउस की टीम ने विजय पताका फहरायी। समस्त प्रतियोगिताएं खेलकूद अध्यापिका भुवनेश्वरी सैनी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं मे पी.जी.टी. मनोज चौहान एवं पी.टी.आई. राहुल का सहयोग रहा। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक अखिलेश वार्ष्णेय ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें भविष्य में और भी अधिक अच्छा खेल प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या मीनू बत्रा ने बच्चों को स्पोर्ट्स में भी कैरियर की संभावनाओ के बारे मे बताकर अपनी खेलकूद प्रतिभा व जीत के लिए अथक प्रयासों को बढ़ाकर उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी। खेलकूद अध्यापिका भुवनेश्वरी सैनी ने बताया कि खेलकूद के माध्यम से कैसे तनाव को दूर करके अपनी मानसिक और शारीरिक क्षमताओ का विकास किया जा सकता है। इन प्रतियोगिताओ में प्रतिभागी छात्र छात्राओं में प्रियांक ठाकुर, अमनदीप, प्रयांशु, उदय, सार्थक, विवान, अक्षय, मुदित, अत्यंत, मयंक, शिवांश, माही, ख़ुशी, दीप्ति, मानसी, रौशनी, तान्या, अंशिका, महिमा, काव्या, नंदिनी, अंश, अर्पित आदि रहे। इन अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
रिपोर्ट-आईएम खान बिसौली।