(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष में एक मीटिंग पूर्णागिरि धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें नए पदाधिकारी का चयन किया गया। श्यामलाल चौधरी को प्रबंधक और मंगत राम को महाप्रबंधक सर्व समिति से चुना गया। मीटिंग में विक्रम वाल्मीकि को अध्यक्ष व गौरव वाल्मीकि को उपाध्यक्ष बनाया गया। अमर वाल्मीकि को मंत्री व अमिताभ को महामंत्री की जिम्मेदारी दी गई। राजू वाल्मीकि, आशीष वाल्मीकि को कोषाध्यक्ष एवं उपकोषाध्यक्ष के लिए सुशील वाल्मीकि को चुना गया। समाज के लोगों ने बाल्मीकि जयंती के कार्यक्रम को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। मीटिंग में बाबूलाल वाल्मीकि प्रदीप बाबू वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।