(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: नगर पालिका परिषद के कर्मचारी एवं पुलिस बल ने शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा।
नगर के चंदौसी – बदायूं हाईवे पर तेजी से बढ़ रही अतिक्रमण की समस्या पर अंकुश लगाने के लिए नगर पालिका प्रशासन की ओर से अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाया गया। दुकानदारों ने छुट पुट विरोध भी किया, लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान राजीव कुमार, विकास बाबू, हाईवे चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश चौहान, अमित, राजकुमार, डब्बू, लटूरी, नंदन, सतीश, मोनू, विक्रम, हिमांशु, राजेश, राम, दशरथ, बिजेंद्र, मनीष कुमार, करन आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-:आईएम खान बिसौली।