(उत्तर प्रदेश)बदायूँ/बिसौली-: जायंटस ग्रुप महिला समृद्धि के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर अभिनंदन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें नवजात तीन कन्याओं को वस्त्र दिए गए एवं माता के लिए दलिया फल का वितरण किया गया तथा उनके स्वस्थ जीवन के लिए डॉक्टर सुविधा माहेश्वरी ने कहा बच्चें को मां का दूध तथा 1 साल तक क्या खिलाना चाहिए क्या वैक्सीन देनी चाहिए उसके बारे मैं विस्तार से बताया। ग्रुप की अध्यक्ष राखी वार्ष्णेय ने कहा आज हमारी बेटियां हर क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है। इस दौरान सचिव पिंकी वार्ष्णेय, कोषाध्यक्ष रोजी अग्रवाल, रूपम वार्ष्णेय, आंचल वार्ष्णेय, ऋतु साहनी, अंजलि अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, स्मिता यादव, ममता यादव आदि सदस्यों का सहयोग रहा।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।