(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: कोतवाली पुलिस ने अपराध नियंत्रण को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने शांति व्यवस्था के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला।
कोतवाल बृजेश सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षकों ने पुलिस बल के साथ कोतवाली से होते हुए टंकी रोड, पुलिस चौकी, अस्पताल रोड, दबतोरी रोड से होते हुए मेन मार्केट होते हुए अटल चौक पर पहुंचकर वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। श्री बृजेश सिंह ने बताया आगामी त्योहारों के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है। यह फ्लैग मार्च उन लोगों के लिए कड़ी चेतावनी है, जो सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की फिराक में लगे रहते हैं। जो माहौल को खराब करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एसएसआई शिवेंद्र सिंह भदोरिया, हाईवे चौकी इंचार्ज नरेंद्र सिंह, बुध बाजार चौकी इंचार्ज सुभाष यादव, कांस्टेबल सनी चौधरी, शशांक यादव आदि मौजूद रहे।
डेस्क:- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।