(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली:- एसडीएम राशि कृष्णा ने गुरुवार को नगर पालिका का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं का समाधान तेजी के साथ होना चाहिए। इस दौरान गैरहाजिर मिले कर्मचारियों की सूची तैयार की गई। उप जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी कार्यालय में सभी को नियमानुसार समय पर पहुंचना होगा। कार्यालय के लिए निर्धारित समय सारणी में जो भी अधिकारी व कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिलेगा उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने नगर में लगने वाले जाम की समस्या के लिए निर्देश दिया कि नगर पालिका अतिक्रमण अभियान चलाए। इसके लिए पूरे शहर में पहले मुनादी कराई जाए। इस दौरान अधिशासी अधिकारी अनूप राय, स्टैनो जहीर आलम, राजीव कुमार मौजूद रहे।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।