उत्तर प्रदेश, बदायूँ/बिसौली-: तहसील क्षेत्र के गांव नौली हरनाथपुर में चल रहा श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पूर्ण आहुति के बाद समापन हो गया।
श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का पूर्ण आहुति और विशाल भंडारे के बाद समापन किया गया है। आसपास के दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के समापन के मौके पर पहुंचकर परिक्रमा लगाकर यज्ञ स्थल पर चल रहे हवन में नारियल चढ़ा कर पूर्ण आहुति में भाग लिया।
रिपोर्ट- आईएम खान, बिसौली।