(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली -: पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय परौली में विद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया गया।
शनिवार को आयोजित वार्षिकोत्सव एवं विद्यालय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ ग्राम प्रधान हरद्वारी लाल एवं प्रधानाचार्य कौशल जोहरी द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
प्रधान हरिद्वार लाल ने कहा कि सभी छात्र-छात्राएं शिक्षा की गुणवत्ता एवं शिक्षा के प्रति सदैव समर्पित होते हुए मन लगाकर पढ़े। खेलकूद प्रतियोगिताओं के प्रथम दिवस पर लेमन दौड़, दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, खो-खो, कबड्डी, चेयर दौड़, बोरी दौड़ का आयोजन किया गया। लेमन दौड़ में बालिका वर्ग में कक्षा एक की सोनी ने प्रथम स्थान, द्वितीय महक, तृतीय मयूर, बालक वर्ग में कक्षा एक में प्रथम मुबारक, द्वितीय स्थान कार्तिक ने तृतीय स्थान शिवम ने प्राप्त किया।कक्षा 2 में लेमन दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम ईशा, द्वितीय रागिनी, तृतीय आफिया वही बालक वर्ग में प्रथम अजमत, द्वितीय फराज, तृतीय स्थान विक्रम ने प्राप्त किया। कक्षा तीन में बोरी दौड़ में बालिका वर्ग में मुस्कान प्रथम, गुंजन द्वितीय, प्रियल शाक्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बोरी दौड़ में बालक वर्ग में रवि प्रथम, साकिब द्वितीय, सलमान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। छात्रा वर्ग खो खो प्रतियोगिता में कक्षा 5 की छात्राएं विजयी हुई।बालक वर्ग में कबड्डी में कक्षा 5 के छात्र विजयी हुए। 100 मीटर दौड़ में नितिन प्रथम, राज द्वितीय एवं शिवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर में जुबेर प्रथम, फुरकान द्वितीय, आकिल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।400 मीटर दौड़ में सूरज ने प्रथम, विवेक द्वितीय एवं अविश पाली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार प्रेमी, मुनीर राजा, नीरव कुमार दुबे, गंगा देवी, ममता देवी सहित एसएमसी अध्यक्ष अभिभावक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-: आईएम खान ।