Breaking News

बदायूँ/ बिसौली-: परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग बहुत गंभीर नज़र आ रहा है।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ बिसौली-: परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण में स्कूलों का स्तर सुधारने के लिए शिक्षा विभाग बहुत गंभीर नज़र आ रहा है। स्कूलों की सीखने की क्षमता जांचने के लिए स्कूलों में लगातार तैयारियाँ करायी जा रही हैं तथा दिशा- निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में रामशरण वैद्य आदर्श इण्टर कॉलेज मई-बसई में शनिवार को आगामी 4 दिसम्बर को होने वाले परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण हेतु मॉक टेस्ट कराया गया। इसके अन्तर्गत कक्षा 9 के 30 छात्रों को ओएमआर शीट भरने हेतु अभ्यास कराया गया। विगत तीन दिन से विद्यालय में अभ्यास सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। अभ्यास सत्र के दौरान प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम दास ने बताया कि यह सर्वेक्षण भारत सरकार की ओर से आयोजित राष्ट्रीय मूल्यांकन सर्वेक्षण है। इसका मकसद शिक्षा के स्तर और गुणवत्ता को मापना है। परीक्षा प्रभारी रामाधार शर्मा व सह प्रभारी हरदीप सिंह ने छात्रों को सर्वेक्षण सम्बन्धी जरूरी निर्देश दिए तथा त्रुटि रहित ओएमआर शीट भरने का अभ्यास कराया। परीक्षा में मनोज कुमार, रेनू कुमारी, प्रकाशवीर, विश्वेश पाठक, लखपति सिंह, अमित पाराशरी, नितिन, राजू, रंजीत आदि ने सहयोग किया।

रिपोर्ट-: आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!