Breaking News

बदायूँ/ बिसौली-  द विजडम एलीमेंट्री स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया।

(उत्तरप्रदेश) बदायूँ/ बिसौली-  द विजडम एलीमेंट्री स्कूल ने अपना प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर सिविल जज पंकज कुमार पांडे और उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना दुबे ने शिरकत की। वार्षिकोत्सव में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से वहां मौजूद लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंकज कुमार पांडे सिविल जज और उनकी धर्मपत्नी ज्योत्स्ना दुबे और स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। मुख्य अतिथि पंकज कुमार पांडे ने कहा कि बच्चों को अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थाओं का अहम योगदान होता है। विशिष्ट अतिथि ज्योत्स्ना दुबे ने कहा शिक्षकों को बच्चों को संस्कार बनाने के लिए गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देनी चाहिए। मुझको लगता है कि इन सब गुना में यही स्कूल सबसे अव्वल दर्जे का है।

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने एक से बढ़कर एक आकर्षक प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को बहुत ही यादगार बना दिया। स्कूली बच्चों ने एकल नृत्य और सामूहिक नृत्य करके दर्शकों का मन लुभाया कई छात्र-छात्राओं ने ड्रामा नाटक प्रस्तुत करके समाज के लोगों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में अभिभावकों ने बच्चों का उच्च वर्धन किया। जिसमें कियांष, हर्ष, दिशा, काव्यांश, अथर्व, शार्विन, विराज, नायरा, आरुष, उदीप्त, नायषा, युवान, आध्या, कुनाल, कहिन्या, क्रियांश आदि बच्चों द्वारा रामायण एक्ट, सरस्वती वंदना, मिलका सिंह, नौ देवी डांस और अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर स्कूल के डायरेक्टर विभोर गर्ग, तरुण गर्ग, पुनीत गर्ग, प्रिंसिपल खुशबू आनंद और स्कूल स्टाफ शरद, दीपक, शालिनी, अजकी, निहारिका, पूर्ती, श्रद्धा, शिल्पी, सबा, नंदिनी, स्नेहा, दीप्ति, काजल, मोहिनी आदि मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-: आईएम खान।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

सैयदराजा/चंदौली-: होली की पूर्व संध्या पर समिति ने जरूरतमंद लोगों की मदद।

उत्तर प्रदेश, सैयदराजा/चंदौली-: नवयुवक जन सेवा समिति के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस …

error: Content is protected !!