Breaking News

बदायूँ/बिसौली-: भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षामित्रों का नवीन एनसीआरटी पुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का समापन,दिलाई शपथ।

(उत्तर प्रदेश) बदायूँ/बिसौली-: बीआरसी पर निपुण भारत मिशन के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक व शिक्षामित्रों का नवीन एनसीआरटी पुस्तक आधारित चार दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच के प्रशिक्षण का समापन खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेन्द प्रसाद द्वारा प्रतिभागियों को निपुण भारत विद्यालय शपथ दिलाने के साथ हुआ।

शुक्रवार को फिर शिक्षक के प्रथम बैच के समापन अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों से कक्षा 1 व 2 आधारित नवींन एनसीआरटी पुस्तकों की नवीनता व उससे संबंधित प्रशिक्षण में सीखी गई गतिविधियों के बारे में प्रतिभागियों से चर्चा कर उंनको विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन करने हेतु प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षक एआरपी प्रभाकर सक्सेना, संध्या मौर्य, लेखराज सिंह, शशिवाला द्वारा चारों दिवस के महत्वपूर्ण बिन्दु संदर्शिका, पाठ्यपुस्तक, कार्यपुस्तिका, प्रवाहपूर्ण पठन आदि बिन्दुओ पर पीपीटी, समूह कार्य माध्यम से चर्चा कर चार दिवसीय प्रशिक्षण में सीखी गई नवींन गतिविधियों को विद्यालय स्तर पर क्रियान्वयन कर विद्यालय को निपुण बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मचिंन मिश्रा, रविशंकर, गौरव सिंह, दिनेश चन्द्र, पूजा शर्मा, संध्या सिंह आदि शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ-साथ बीआरसी के लेखाकार हेमेंद्र सिंह गौतम, कंप्यूटर ऑपरेटर तरंग सक्सेना, राजेश, जयवीर सिंह, विजय आदि उपस्थित रहे।

 

रिपोर्ट-आईएम खांन

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/धानापुर-: शहीद हीरा सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भारत स्काउट गाइड रोवर्स/रेंजर्स द्वारा आयोजित प्रगति शील प्रशिक्षण शिविर तीसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/धानापुर-: गांठ फांस बंधन , टेंट बनाना, टावर ,झूला, कलर पार्टी ,के बारे …

error: Content is protected !!