(उत्तरप्रदेश)बदायूँ बिसौली-: मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला द्वारा विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फॉर्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पूर्ण पुनरीक्षण अभियान को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षित करने के लिए मतदाता पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्ट-: आईएम खान।