Breaking News

बदायूं:- S.K.L.M पब्लिक स्कूल में हुई कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित।

उत्तर प्रदेश, बदायूं। वजीरगंज मार्ग पर स्थित S.K.L.M पब्लिक स्कूल में कैंडल मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़चढ़कर प्रतिभाग किया। स्कूली बच्चों में साक्षी सागर, दिव्या पाठक, आयुष वार्ष्णेय ने प्रथम स्थान वंशिका चौहान, अंजलि सोलंकी, अंश, इशा गौतम ने द्वितीय स्थान शारदुल, आरव गुप्ता, राधिका, पारुल राजपूत, रिद्धि सक्सेना, चंचल राजपूत, काव्य राजपूत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रतियोगिता में विजयी रहे सभी बच्चों का विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा की इस प्रतियोगिता से पता लगता है की दिवाली आने वाली है दीपावली पर हम कैंडल को सजाकर रखते हैं जिससे कि दीपावली वाले दिन उनका प्रयोग किया जा सके। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि हमें इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेते रहना चाहिए जिससे कि हमें अपने त्यौहार के बारे में जानकारी मिलती है व हम अपने त्योहारों को अच्छे ढंग से मना सकते हैं विजय रहे सभी बच्चों को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रेरित भी किया इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह,रंजीत सिंह , बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी, प्रिया सिंह, सपना माहौर, मुस्कान, शशांक यादव, पल्लवी कुमारी, अनम सैफी आदि मौजूद रहे।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

चन्दौली/मुगलसराय-: पुलिस अधीक्षक आगामी त्यौहारों को लेकर मुगलसराय में किया पैदल गस्त।

उत्तर प्रदेश, चन्दौली/मुगलसराय-: कोतवाली व सभी पुलिस चौकी अलीनगर थाने की फोर्स के साथ पैदल …

error: Content is protected !!