अभी अभी ब्रेकिंग बदायूं।
बदायूं ज़िले के कादरचौक थाना क्षेत्र में ईको और पिकअप में हुई जोरदार भिड़ंत
ज़बरदस्त टक्कर के चलते ईको कार खाई में जा गिरी
देखते ही देखते कार आग का गोला बन गयी
हादसे में कार चालक की ज़िंदा जलकर मौत हो गयी
कार में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
शव निकालने के दौरान ईको कार के सीएनजी सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया
ब्लास्ट में दरोगा और सिपाही गंभीर रूप से झुलस गए
दमकल ने घटना स्थल पर पहुचकर आग पर काबू पाया।
हादसा कादरचौक उझानी रोड पर हुआ
पुलिस नें शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम क़ो भेजा