उत्तर प्रदेश, बदायूं-: विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ० प्र० के तत्वाधान में जिला विज्ञान क्लब बदायूँ द्वारा मंगलवार को पुलिस मॉडर्न स्कूल बदायूँ में स्वच्छ पर्यावरण और स्वस्थ जीवन विषय पर विज्ञान लोकप्रिय करण एवं संचार कार्यक्रमों के अंतर्गत विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, पोस्टर प्रतियोगिता एवं वैज्ञानिक व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मे बच्चों द्वारा उत्कृष्ट मॉडल व पोस्टर का प्रदर्शन किया गया तथा वैज्ञानिक व्याख्यान प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ डा० बृजेश कुमार सिंह द्वारा बच्चों के मॉडल व पोस्टर का निरीक्षण किया गया व बच्चों के कार्यो की मुक्त कंठ से प्रशंसा व सराहना की गई तथा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र व छात्राओ के उज्जवल भविष्य की कामना की गयी। मुख्य अतिथि द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
श्री कृष्णा इन्टर कालेज के कक्षा ॥ के छात्र लक्ष्य पाल को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ द्वारा Rs 2000 का विशेष पुरस्कार स्वयं से दिया गया तथा सभी प्रतिभागियो को पुरूस्कृत किया गया। जिला विज्ञान क्लब के संयोजक श्री विवेक जौहरी द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया व बच्चो को जलपान कराया गया। प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र बत्तरा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री संजीव कुमार, प्रतिसार निरीक्षक श्री सुम्मेर सिंह व समस्त स्टाफ पुलिस मॉडर्न स्कूल में उपस्थित रहा।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।