उत्तर प्रदेश, बदायूं-: 19 साल पहले हुई हत्या के मामले में कोर्ट ने 10 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सजा।
हत्या के नौ आरोपियों पर 21 हजार तक का लगाया जुर्माना।
फास्टट्रैक कोर्ट ने एक आरोपी पर 26 हजार का लगा अर्थदंड।
8 अगस्त 2006 को मक्का की फसल की रखवाली के दौरान युवक की गोली मारकर की थी हत्या।
फास्टट्रैक कोर्ट में चले इस मामले में सभी 10 आरोपियों को ठहराया गया दोषी।
बदायूं जनपद (अब संभल) के राजपुर थाना क्षेत्र गांव जहानापुर में 8 अगस्त 2006 को हुआ था मर्डर।
दोषी अभियुक्त में एक ही परिवार के पिता पुत्र और भाई भाई हैं शामिल।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।