उत्तर प्रदेश, बदायूं/दहगवां। पशुशाला में अचानक आग लग जाने से एक पशु की मौत हो गई और एक पशु झुलस गया। ग्रामीणों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन जबतक किसान का हजारों रूपये का नुकसान हो गया।
जरीफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम रदनौल अजीजपुर निवासी धर्मवीर पुत्र रामसिंह की गांव के बाहर पशुशाला है जिसमे मंगलवार की दोपहर में अचानक आग लग गई। आग की लपटे देख सभी ग्रामीण पशुशाला की ओर भागने लगे और मौक़े पर पहुंच कर आग को बुझाने लगे और पशुशाला में बधे हुए पशुओं को बाहर निकालने की कोशिश की। जबतक एक भैंस की मौत हो गई तथा एक पड़िया झुलस गई। ग्रामीणों नेेे बमुश्किल आग पर काबू पाया। पशुशाला में रखा हुआ सामान भी जलकर राख हो गया। इस आग में धर्मवीर का हजारो रुपये का नुकसान हो गया।
रिपोर्ट- अंशुल गुप्ता दहगवां।