Breaking News

बदायूं/दातागंज:- पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर चली गोलियां, तीन गंभीर घायल।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/दातागंज। पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में करीब दो घंटे तक जमकर चली कई राउंड फायरिंग से थर्राया दातागंज। इस गोली कांड में एक के मस्तक पर दूसरे के सीने में लगे छर्रे लगे हैं और तीसरे व्यक्ति की कमर के नीचे कूल्हे में गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों गंभीर घायलों को सीएससी दातागंज में भर्ती कराया। जहां हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दातागंज कोतवाली क्षेत्र ग्राम करीमगंज में एक ही माह में दूसरी बार हुई गोली चलने का मामला सामने आया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि दातागंज पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम नजर आ रही है। जिसके चलते क्षेत्रवासी दहशत के साथ अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

इस मामले में एसएसपी बदायूं ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है दोनों पक्षों से लोग घायल है‌ं। उनके उच्च इलाज़ की व्यवस्था कराई जा रही है। दोषियों को किसी भी हाल में बख्सा नहीं जाएगा

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!