सैनिक बंधु की बैठक में दी राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी।
उत्तर प्रदेश, बदायूं-: जिला सैनिक बन्धु बैठक कलक्ट्रेट सभागार बदायूँ में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिला सैनिक बन्धु बैठक में 19 पूर्व सैनिकों ने भाग लिया। आनरेरी सब ले० सतीश चन्द्र (अ०प्रा०) तथा जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बदायूँ ने राज्य एवं केन्द्र सरकारी द्वारा संचालित योजनाओं के सम्बन्ध में उपस्थित पूर्व सैनिकों को जानकारी प्रदान करने के साथ ही जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी द्वारा सैनिक के लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कराने का अश्वासन दिया।
जिला सैनिक बन्धु बैठक का संचालन ले०कर्नल संदीप सिंह (अ०प्रा०) जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी बदायूँ ने किया। सर्वप्रथम पूर्व जिला सैनिक बन्धु बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर हुई कार्यवाही से पूर्व सैनिकों को अवगत कराया गया। तदोपरान्त सैनिक बन्धु बैठक में प्राप्त प्रार्थना पत्रों को बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमें तीन प्रार्थना पत्र शस्त्र लाइसेन्स को जनपद में दर्ज कराये जाने हेतु प्राप्त हुए।
जी०एफ०सी० कैन्टीन मैनेजर ने बताया कि अभी जिस जगह पर कैन्टीन चल रही है वह जगह रायफल क्लब की है और तत्कालीन जिलाधिकारी ने तीन वर्ष के लिए स्वीकृत किया है जिसके तीन वर्ष की अवधि फरवरी 2025 में पूर्ण हो रही है। पांच या दस वर्ष यह अवधि और बढाने के लिए मांग की, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने पत्रावली प्रस्तुत करने को कहा।
इस अवसर पर आनरेरी सब ले० सतीश चन्द्र (अ० प्रा०), सी०ओ० सिटी संजीव कुमार, डिप्टी सीएमओ डा० पवन कुमार सहित अन्य अधिकारीगण व विभागीय प्रतिनिधि मौजूद रहे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टूडे।