Breaking News

बदायूं:- डीएम ने की धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा।

48 घंटे में हो किसानों को धान खरीद का भुगतान।

01 अक्टूबर से 48 क्रय केन्द्रों पर प्रारम्भ होगी धान खरीद।

(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आगामी 01 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी क्रय केद्रों पर किसानों के बैठने की व्यवस्था करना, पेयजल की व्यवस्था करने व बैनर व फ्लैक्स आदि लगाने के लिए कहा। उन्होंने ग्रामों के सार्वजनिक स्थानों पर धान खरीद का प्रचार प्रसार करने के लिए कहा। उन्होंने जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी से कहा कि किसानों का शोषण नहीं होना चाहिए तथा किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों का अधिक से अधिक पंजीकरण कराया जाए। उन्होंने छोटे व मध्यम किसानों को वरीयता देने के लिए कहा।

जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी अतुल वशिष्ठ ने बताया कि जनपद में धान खरीद के लिए 48 क्रय केंद्र बनाए गए हैं। धान खरीद 01 अक्टूबर 2024 से प्रारंभ होकर 31 जनवरी 2025 तक चलेगी। जनपद में बनाए गए 48 क्रय केद्रों में से 16 खाद्य विभाग, 12 यूपीएसएस, 10 पीसीएफ, 09 पीसीयू तथा 01 एफसीआई का है। उन्होंने बताया कि सभी क्रय केंद्र प्रातः 9ः00 बजे से 5ः00 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने बताया कि धान खरीद के लिए ग्रेड ए के धान के लिए 2320 रुपए प्रति कुंतल तथा अन्य के लिए 2300 रुपए प्रति कुंटल का एमएसपी है तथा कटाई/छटाई के 20 रूपए प्रति कुंतल के हिसाब से देने होंगे। उन्होंने बताया कि धान खरीद ई-पॉप (पॉइंट ऑफ़ परचेज) मशीन के माध्यम से की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, सभी क्रय केद्रों के प्रभारी, एजेंसी के जिला प्रबंधक, मंडी सचिव, विपणन निरीक्षक आदि मौजूद रहे

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!