उत्तर प्रदेश, बदायूं। एसएसपी डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह के निर्देशन में सम्पूर्ण जनपद में अपराधियों के विरुद्ध गिरफ्तारी अभियान के अन्तर्गत थाना फैजगंज बेहटा में 16 अक्टूबर को वादी मुकदमा विजयपाल पुत्र गुलजारी निवासी ग्राम नानपुर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादाबाद की तहरीर पर थाना फैजगंज बेहटा में पंजीकृत मु0अ0सं0 329/2024 धारा 103(1), 238 बी.एन.एस. में नामित वांछित अभियुक्त पान सिंह पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बसौमी थाना फैजगंज बेहटा को ग्राम दुन्दपुर चौराहे के यात्री शेड से पुलिस ने गिरफ्तार किया पकड़े गए आरोपी की जिसकी निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त अंगोछा बरामद किया। अभियुक्त पान सिंह द्वारा अपने घर में दिनांक 13 अक्टूबर की रात्रि को मृतक आकाश पुत्र गुलजारी निवासी ग्राम नानपुर थाना कुन्दरकी जनपद मुरादबाद को शराब पिलाकर गमछा से गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी तथा शव को अभियुक्त चौखेलाल के साथ मिलकर अपने घूर में फावडे से गड्डा खोद कर सबूत मिटाने के उद्देश्य से दबा दिया था मृतक का शव दिनांक 16 अक्टूबर को पुलिस ने आरोपी पान सिंह के घूर से बरामद किया। आरोपी ने घटना का मुख्य कारण आरोपी पान सिंह की चचेरी बहन से मृतक आकाश के अवैध संबंध थे जिसके कारण आकाश की हत्या कर शव को घूरे में दबा दिया था पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।