(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: ज़िले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पिता पुत्र को 1 करोड़ 20 लाख की अफीम के साथ व अफीम से स्मेक बनाने के केमिकल व एक कार के साथ दबोच लिया पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बदायूँ ज़िले की अलापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अलापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेथू में बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 1 करोड़ 20 लाख की अफीम के साथ पिता पुत्र को पकड़ा है पुलिस पुछताछ में पिता पुत्र ने बताया सफेद सोडा,केमिकल युक्त पानी,अफीम पाउडर तथा अन्य कैमिकल पदार्थ मिलाकर स्मैक तैयार कर गाड़ी में रखकर दिल्ली में अलग अलग जगह बेचकर मोटा मुनाफा कमाते थे और दिल्ली में ही जिस जगह बेचने जाते थे वही से अफीम से स्मैक बनाने के केमिकल खरीदकर लाते थे और अपने घर ग्राम नेथू में ही तैयार करते थे पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में अफीम व अफीम को स्मैक बनाने में प्रयोग किए जाने वाले केमिकल व उपकरण बरामद किए है पुलिस ने दोनों पिता पुत्र के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बाइट-:एसएसपी बृजेश कुमार सिंह।👇
रिपोर्ट-: मोहित यादव