उत्तर प्रदेश, बदायूं-: एक बार फिर नीलकंठ महादेव बनाम जामा मस्जिद मामले मे सुनवाई टल गई है। अब अगली सुनवाई के लिए 19 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है। मुस्लिम पक्ष के पेश ना होने की वजह से अगली तारीख लगाई गई है।
हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता विवेक रैण्डर ने मुस्लिम पक्ष पर जानबूझ कर केस को लम्बा खींचने का आरोप लगाया है उनका कहना है की अगर दूसरे पक्ष के पास कोई सबूत होते तो बहस करने जरूर आते। वो जानबूझ कर केस मे देरी कर रहे हैँ.। केस के बादी मुकेश पटेल और अरविन्द परमार ने बताया की कोर्ट ने दूसरे पक्ष को आखिरी अवसर दिया है। और अगली सुनवाई 19 फरबरी को होगी अगर मुस्लिम पक्ष अब भी नहीं पहुँचता है तो कोर्ट एकतरफा आदेश कर सकता है। पिछली तारीख पर एक अधिवक्ता के परिजन का निधन होने के चलते सुनवाई टल गई थी और एक बार फिर सुनवाई टल गई है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।