उत्तर प्रदेश बदायूँ, आईजी बरेली डा. राकेश सिंह ने बिसौली थाने का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अभिलेखों के रख – रखाव, महिला हेल्पडेस्क का निरीक्षण करने के साथ एफआईआर की स्थिति, विभिन्न अभिलेख की गहनता पूर्वक जांच की। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों को छोटी-छोटी कमियो को दूर करने संबंधित हिदायत दी। उन्होंने अपराध और अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, क्षेत्र में ग़स्त बढ़ाने के मद्देनजर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। आईजी डॉ. राकेश सिंह ने थाना परिसर का हाल जाना। इसके साथ ही कार्यालय, आगंतुक कक्ष, महिला हेल्पडेस्क व बैरकों की स्थिति आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा थाने पर आने वाले फरियादियों को न्याय प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। साथ ही क्षेत्र में अपराध पर कड़ाई से अंकुश लगाया जाए। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकार उमेश चंद्र, कोतवाल बृजेश सिंह आदि उपस्थित रहे।