उत्तर प्रदेश, बदायूं/जरीफनगर। ज़िले के जरीफनगर थाना क्षेत्र के नाधा गांव के खेतिहर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर लटका हुआ युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतारा और शव के पास से पुलिस व फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर पंचायतनामा भर सील कर पीएम को भेज दिया। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है। युवक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।