उत्तर प्रदेश, बदायूँ/जरीफनगर-: जरीफनगर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर पुल पर समसपुर कूबरी निवासी देवेश यादव पुत्र वीरेंद्र अपनी गर्भवती पत्नी आमला देवी को बाइक पर सवार होकर सहसवान दबाई दिलाकर घर वापस जा रहा था जैसे ही बाइक सवार
उस्मानपुर के पुल पर पहुँचा इसी बीच तेज रफ्तार बाइक सबार नें देवेश कि बाइक को पीछे से ज़बरदस्त टक्कर मार दी, टक्कर लगने से देवेश कि गर्भवती पत्नी आमला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी घटना सोमवार को 03 बजे की बताई गयी है।दूसरे बाइक सबार जुनाबई थाना क्षेत्र के गाँव रामनगर के अखलेश पुत्र संतपाल व योगेंद्र पुत्र वीरेश शराब गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी घटनास्थल पर पहुँच गयी पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में ले लिया और हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए दहगवा पीएचसी भर्ती कराया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल बदायूँ रेफर कर दिया।
वही मृतका के शब को पोस्टमार्टम को बदायूँ भेजा गया है। आकस्मिक मृत्यु के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।