उत्तर प्रदेश, बदायूँ/ जरीफनगर-:थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर मोहसनपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत हो गयी युवक का शव घर के बाहर पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को दिया है और पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गयी है परिजनों का आरोप है कल गांव के ही कुछ लोगों से शराब पीकर विवाद हुआ था।विवाद के बाद आज सुबह घर के बाहर युवक का शव पढ़ा मिला फिलहाल पुलिस हत्या या आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर कर रही है
बाईट-: परिजन