(उत्तर प्रदेश) बदायूँ-: महिला का फर्जी मृत्यु सर्टिफिकेट बनाकर जमीन करा ली नाम,ज़िंदा साबित कराने के लिए काट रही अधिकारियों के चक्कर। सरकारी अस्पताल में नर्स के पद पर तैनात महिला ने अपने पति पर सचिव और लेखपाल से मिलकर फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने और जमीन अपने नाम करवाने का का गंभीर आरोप लगाया है।अब महिला न्याय के लिए आलाधिकारियों के चक्कर लगा रही है। महिला के नाम पर आठ बीघा जमीन थी जिसे उसके पति ने मृत घोषित कर अपने नाम विरासत दर्ज करा ली।जबकि महिला जिंदा है।
बाइट- अंकित पीड़िता का बेटा।
दरअसल बदायूं के दातागंज तहसील के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम के पद पर तैनात मधु चौहान ने कोड़ा जयकरन निवासी अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसके पति से उसकी काफी समय से अनबन चल रही है।अपनी नौकरी के दौरान उसने अपने गांव कोड़ा जयकरन में आठ बीघा जमीन खरीदी थी।पति से मन मुटाव के चलते पति ने मेरा मृत्यु सार्टिफिकेट बनवा लिया।और मेरी जमीन को अपने नाम विरासत में दर्ज करा ली।मुझे तो काफी दिनों बाद पता चला जब मेरे पति ने कहा कि न तुझे घर में घुसने की जरूरत है और न ही जमीन पर आने की अब यह जमीन मेरी है।हालांकि महिला अपने बेटा और पुत्रवधू के साथ अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ही रहने को मजबूर है। और आलाधिकारियों के आगे कागज लेकर खुद को जिंदा साबित करने की कोशिश कर रही है।बदायूं में सिस्टम की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है। कि आखिरकार बिना जांच के महिला का मृत्यु प्रमाण पत्र बन कैसे गया।
बाइट- सर्वेश कुमारी उर्फ मधु सिंह चौहान।
ब्यूरो रिपोर्ट- राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।