Breaking News

बदायूं/मुजरिया-: हाइवे किनारे कैंटर घुसा दुकान में, हलवाई का हेल्पर गंभीर घायल, सैफई मेडिकल रेफर। 

चालक पुलिस के कब्जे में, बडा हादसा होने से बचा।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/मुजरिया-: आधी रात हाइवे किनारे एक कैंटर दुकान में घुस जाने से दुकान के चबूतरे पर बैठे हलवाई कारीगरों में एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने चालक को कब्जे में लेकर घायल को मेडिकल कॉलेज भिजवाया।

बदायूं मेरठ राजमार्ग पर थाना क्षेत्र के कोल्हाई पर दिल्ली की ओर से आ रहा टी सी आई एक्सप्रेस का कैंटर अनियंत्रित होकर कोल्हाई स्थित मेडिकल स्टोर की दुकान में जा घुसा।

घटना रात लगभग 12.30 की है। मेडिकल स्टोर स्वामी ग्राम दरियापुर निवासी सत्यवीर सिंह ने बताया कि लोगों से जानकारी मिली कि आसपास किसी गांव से शादी की दावत का काम करके लौट रहे हलवाई कारीगर के साथी पांच लोग दुकान के चबूतरे पर बैठ गए।

अचानक से अनियंत्रित होकर कैंटर दुकान का चबूतरा तोड़ता हुआ जा घुसा। चबूतरे पर बैठे शादी कार्यक्रम से काम करके लौटे पांचों हेल्पर में चार कूद कर अलग हो गए जबकि एक हेल्पर ग्राम कटैया केसर थाना मुजरिया निवासी सुरेश कैंटर की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया। दुकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

पास ही में बनी पुलिस चेकपोस्ट पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने तत्काल चालक को हिरासत में लेकर गंभीर घायल सुरेश को राजकीय मेडिकल कॉलेज भिजवाया जहां हालत नाजुक होने पर सैफई मेडिकल कॉलेज को रेफर कर दिया गया। दुकान स्वामी सत्यवीर सिंह ने पुलिस को तहरीर दे दी है।

डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/उझानी-: ससुराल जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर हुई मौत।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/उझानी-: थाना सहसवान क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक बीती रात …

error: Content is protected !!