(उत्तरप्रदेश) बदायूँ-: दिल्ली के थाना व कस्बा स्वरूप नगर का रहने वाला ट्रक चालक सरबजीत पुत्र संतोख 22/23 जनवरी 2025 की रात्रि नेपाल से रिफाइंड ऑयल ट्रक में लोडकर दिल्ली जा रहा था। तभी थाना मुजरिया क्षेत्र के सब्दलपुर गांव पर चार लोगों ने ट्रक चालक को बेहोश कर मय माल के ट्रक को अपने साथ ले गए।
ट्रक चालक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया । एसएसपी डॉ० बृजेश कुमार सिंह के द्वारा घटना को गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक केके सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में सर्विलांस / स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस की दो अलग अलग टीम का गठन कर घटना का अविलम्ब खुलासा करने के निर्देश दिए । सोमवार आज तीन फरवरी को पुलिस ने ट्रक लूट में शामिल ट्रक चालक सरबजीत सिंह पुत्र संतोख सिंह, जनपद लखीमपुर खीरी थाना मैंगलगंज के पलविंदर पुत्र मुख्तियार, जिला खीरी थाना गोलागकरण के रहने वाले मनीष गुप्ता पुत्र रामबाबू व जिला खीरी के थाना गोलागकरण के रहने वाले रितिक गुप्ता पुत्र मनीष गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एक ट्रक, एक अदद टोयटा अरबन क्रूसर व 14 लाख रुपए एवं 293 डायमंड रिफाइंड टीन कनस्तर 287 खाली एवं 6 भरे बरामद किए हैं। ट्रक चालक सरबजीत ने बताया कि उस पर 20 लाख रुपए का कर्ज था जिसे चुकाने के लिए उसने अपने साथी के साथ मिलकर ट्रक का माल 1500 कनस्तर बेच दिए थे। पुलिस ने कानूनी कारवाई के बाद 4 शातिर अभियुक्तों को जेल भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना का सफल अनावरण / बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्सावर्धनट हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया।
डेस्क-: राष्ट्रीय न्यूज़ टुडे।