उत्तर प्रदेश, बदायूं/मुजरिया-: मुजरिया में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर थाने के गेट के बाहर खड़े पीआरडी जवान को रौंदती हुई थाने के गेट से टकरा गई। इस हादसे में पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल हुए पीआरडी जवान को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती कराया। जहाँ डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद पीआरडी जवान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।घटना को अंजाम देने के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गयी है।
मृतक पीआरडी जवान का फाइल फोटो।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।