उत्तर प्रदेश, बदायूं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 वैभव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 18 प्लस आयु के आधार पूर्व में सब पोस्ट आफिस उझानी में बनाये जाते थे। वर्तमान में अब इस व्यवस्था का विस्तार होने के फलस्वरूप 18 प्लस आयु के आधार प्रधान डाकघर, सब पोस्ट आफिस उझानी, सब पोस्ट आफिस बिल्सी, सब पोस्ट आफिस इस्लामनगर, सब पोस्ट आफिस सहसवान, सब पोस्ट आफिस दातागंज पर बनाये जायेंगे।
डेस्क- राष्ट्रीय न्यूज टुडे।