Breaking News

बदायूं:- लक्ष्यों की शतप्रतिशत प्राप्ति सुनिश्चित करें अधिकारी।

(उत्तर प्रदेश) बदायूं:- डीएम ने निर्देश दिए कि लक्ष्यों की पूर्ति न करने वाले विभागीय अधिकारियों/बैंकर्स के साथ कोई रियायत नहीं बरती जाएगी। सभी अधिकारी एवं बैंकर्स लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें।

मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने विभागीय अधिकारियों सहित उद्योग बंधु के सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वः रोजगार योजना की समीक्षा के दौरान पाया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए जनपद का भौतिक लक्ष्य 134 एवं वित्तीय लक्ष्य 260.20 लाख रुपए मर्जिन मनी हेतु प्राप्त हुआ है, जिसमें 252 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों में प्रेषित किए गए हैं, जिसमें 59 ऋण आवेदन पत्र मर्जिन मनी के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है। 163 आवेदन पत्र निस्तारण हेतु लम्वित हैं। जिलाधिकारी ने प्राथमिकता के आधार पर लम्वित आवेदन पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में 27 का भौतिक लक्ष्य एवं 80 लाख रुपए का वित्तीय लक्ष्य मार्जिन मनी हेतु प्राप्त हुआ है। इस योजना अन्तर्गत 51 आवेदन पत्र बैंकर्स को प्रेषित किए गए हैं, जिसमें 15 ऋण आवेदन पत्रों पर स्वीकृति हो गई है तथा 18 आवेदन पत्र लम्वित हैं।

जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल की भी समीक्षा में पाया कि कई विभागों के स्तर पर प्रकरण लम्वित हैं। इनको तुरन्त निस्तारित कराया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार, एसपी सिटी, अमित किशोर श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग केन्द्र सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी, बैंकर्स एवं उद्यमी मौजूद रहे।

Spread the love

About Rashtriya News Today

Check Also

बदायूं/सहसवान-: होली पर जमकर हुई शराब की कालाबाजारी, देसी ठेके पर ओवर रेट में बेची जा रही है…शराब।

उत्तर प्रदेश, बदायूं/सहसवान-: होली त्यौहार के चलते नगर व देहात क्षेत्र में शराब की जमकर …

error: Content is protected !!