उत्तर प्रदेश, बदायूं। जिला रोजगार सहायता अधिकारी सचिन सिंह ने बताया है कि 23 अक्टूबर 2024 को समय प्रातः 10ः00 बजे से एक दिवसीय ऑनलाइन व ऑफलाइन रोजगार मेले का आयोजन जिला सेवायोजन कार्यालय बदायूॅ की ओर से प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूॅ में किया जा रहा है। इस रोजगार मेले लगभग 20 कम्पनियॉ प्रतिभाग करेंगी इन कम्पनियों में लगभग 1800 पद रिक्त हैं। इस रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टर, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं आई0टी0आई0 एवं जी0टी0आई0 उत्तीर्ण समस्त टेªडों के अभ्यर्थी मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। राजकीय महाविद्यालय परिसर बदायॅॅू में रोजगार मेले हेतु पंजीकरण किया जायेगा। अधिक से अधिक संख्या में अभ्यर्थी महाविद्यालय में पहुंचकर मेले हेतु 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से पंजीकरण करा सकते हैं। यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के युवाओं के लिए निजी क्षेत्र की कम्पनियों में रोजगार उपलब्ध कराने की सौगात है। राजकीय महाविद्यालय आवास विकास बदायूॅ में प्रतिभाग कर इस योजना का लाभ उठायें।
